LATEST NEWS & FORTHCOMING EVENTS...

Very soon you will find more than 1,00,000 Designs on this site. Keep watching. Thank you for visiting hastlefree printing solution. If you have an order kindly click here. For Rate List click here.Enjoy your stay!

Monday, 25 October 2010

Need of this Blog

  • Marathi        Gujarati 
  • Punjabi        Bengali
  • Tamil           Telugu

विसिटिंग कार्ड्स तथा बिज़नस कार्ड्स के बारे में कुछ खास बातें...
       विसिटिंग कार्ड्स को कालिंग कार्ड्स भी कहते हैं | यह एक छोटा सा पेपर का टुकड़ा होता है जिसपर किसीका नाम अंकित होता है | सबसे पहले इसकी शुरुआत चाइना में १५ वि सेंचुरी में हुई तथा बाद में १७ वि सेंचुरी में यूरोप में भी यह प्रचलन में आया | इसके द्वारा विभिन्न गणमान्य व्यक्ति अपने नौकरों द्वारा दुसरे गणमान्य व्यक्ति के नौकरों को उनके आने की सुचना पहुचाते थे ताकि वो अपने मालिक तक यह सुचना पंहुचा दे |
       बिज़नस कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसमें व्यक्ति अथवा कंपनी का नाम लिखा होता है | उसमे कंपनी का लोगो, एड्रेस, फ़ोन नम्बर्स, व्यक्ति का ओदा (post), इ-मेल, फैक्स, वेब साईट इत्यादि लिखा होता है | अक्सर यह कार्ड सामने वाले को अपनी याद रखने की लिए दी जाती है ताकि समाये आने पर वो या जरुरत परने पर वो उसको संपर्क कर सके | इससे बिज़नस बढ़ने में बहुत मदद होती है | 


परन्तु आजकल भारत में बिज़नस कार्ड्स को ही विसिटिंग कार्ड्स कहकर बुलाया जाता है | 

पूर्णतया रंगीन कार्ड्स अथवा वो कार्ड्स जिसमे कई तरह के रंग होते हैं वो ज्यदाकर शीत फेड में प्रिंट होते हैं | वो CMYK ये चार रंगों को मिलकर तैयार किये जाते हैं | इसी कारण इनको फ़ोर कलर कार्ड्स भी कहते हैं |इन रंगीन कार्ड्स को अगर गौर से देखा जाये तो हमे पता चलता है की वो छोटी छोटी कई बिन्दुओं को मिलकर बनी हैं | अगर हम स्पोट प्रिंटिंग करवाते हैं तो वो एक ही कलर की ठोस प्रिंटिंग दर्शाता है | 
         हाँ अगर आप अपने कार्डस को थोडा और बेहतर लुक देना चाहते है तो आप स्पोट प्रिंटिंग द्वारा अपने कार्ड्स पर UV - Coating करवा सकते हैं | इसके द्वारा आपके चाहे हिस्से पर एक कोटिंग कर दी जाती है जिससे वो हिस्सा बाकि हिस्से से अधिक चमकीला तथा उभरा हुआ लगता है | इससे पुरे कार्ड को चार चाँद लग जाता है |
         आजकल विसिटिंग कार्ड्स को अलग रूप देने के लिए अलग अलग तरह के पेपर्स, प्लास्टिक्स, वूड्स तथा धातुओं को प्रयोग में लाया जा रहा है | हमारे साईट पर भी आपको वैसे कुछ सम्प्लेस मिल जायेंगे | बस आप अपने ज़रूरत को था उसके लिए होने वाले इन्वेस्टमेंट्स को जाने तथा उसके बाद ही अपने आर्डर को प्लेस करें |

1 comment: